ॐ ह्रीं अर्हम् श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथाय नमः

तीर्थ निर्माण प्रेरणा दाता एवं शुभ आर्शीवाद

श्री शंखेश्वर सुख धाम तीर्थ का निर्माण परम पूज्य दीक्षा दानेश्वरी आचार्य भगवंत श्री गुणरत्न सूरीजी म. सा. की प्रेरणा से सन्न 2008 से 2010 तक मात्र 2 वर्ष में किया गया |
02

आ. भ. श्री रश्मिरत्न सूरीजी म. सा.

01

दीक्षा दानेश्वरी आ. भ. श्री गुणरत्न सूरीजी म. सा.

causes-3

आ. भ. श्री रविरत्नसूरीजी म.सा.

तीर्थ परिसर के अवलोकन केंद्र

02
संघवी सुखीबेन बाबुलालजी अचलाजी रिलीजियस ट्रस्ट (तखतगढ वाला) द्वारा निर्मित इस तीर्थ में कही केंद्र अत्यंत आकर्षक हैं, जिनका अवलोकन अवश्य करे | इस तीर्थ में मुलनायक श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ अत्यंत दर्शनीय है साथ ही सुरिमंत्र मंदिर एवं श्री शत्रुंजय तीर्थ की सुन्दर पहाड़ रचना रूप प्रतिकृति भी है | अदभूत तीन गुफाओ में शत्रुंजय तीर्थ के इतिहाश की सुन्दर रचनाए है |
मंदिर जी
सफ़ेद संगमरमर से निर्मित मुलनायक श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान का जिनालय अति सुन्दर है |
श्री शत्रुंजय गीरीराज
तीर्थ परिसर में श्री शत्रुंजय गिरिराज कि रचना कि गई है जिसमे तीन गुफाओ बनाई गई है जिसमे शत्रुंजय तीर्थ के इतिहास की रचना है ।
आराधना भवन
तीर्थ परिसर में आने वाले तमाम साधु-साध्वी भगवंतो के लिए सु व्यवस्थित अलग-अलग आराधना भवन का निर्माण किया गया है ।
WHAT
We
Care
अतिथि भवन
तीर्थ परिसर में आने वाले यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओ से परिपूर्ण अतिथि भवन का निर्माण किया गया है जिसमे यात्रीयो के ठहरने के लिए कमरे उपस्थित है ।
जैन भोजनशाला
तीर्थ में आने वाले यात्रियों एवं महमानों के लिए भोजनशाला का निर्माण किया गया है जिसमे बड़ी मात्र में सेकड़ो लोग एक साथ भोजन ग्रहण कर सकते है ।
उद्यान
तीर्थ परिसर कि सुन्दरता एवं आर्कषक बनाये रखने के लिए तीर्थ में बगीचे का निर्माण किया गया है साथ ही बच्चो के खेलने के लिए बाल-उद्यान भी बनाया गया है ।