तीर्थ परिसर के अवलोकन केंद्र
संघवी सुखीबेन बाबुलालजी अचलाजी रिलीजियस ट्रस्ट (तखतगढ वाला) द्वारा निर्मित इस तीर्थ में कही केंद्र अत्यंत आकर्षक हैं, जिनका अवलोकन अवश्य करे | इस तीर्थ में मुलनायक श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ अत्यंत दर्शनीय है साथ ही सुरिमंत्र मंदिर एवं श्री शत्रुंजय तीर्थ की सुन्दर पहाड़ रचना रूप प्रतिकृति भी है | अदभूत तीन गुफाओ में शत्रुंजय तीर्थ के इतिहाश की सुन्दर रचनाए है |
मंदिर जी
सफ़ेद संगमरमर से निर्मित मुलनायक श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान का जिनालय अति सुन्दर है |
श्री शत्रुंजय गीरीराज
तीर्थ परिसर में श्री शत्रुंजय गिरिराज कि रचना कि गई है जिसमे तीन गुफाओ बनाई गई है जिसमे शत्रुंजय तीर्थ के इतिहास की रचना है ।
आराधना भवन
तीर्थ परिसर में आने वाले तमाम साधु-साध्वी भगवंतो के लिए सु व्यवस्थित अलग-अलग आराधना भवन का निर्माण किया गया है ।
अतिथि भवन
तीर्थ परिसर में आने वाले यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओ से परिपूर्ण अतिथि भवन का निर्माण किया गया है जिसमे यात्रीयो के ठहरने के लिए कमरे उपस्थित है ।
जैन भोजनशाला
तीर्थ में आने वाले यात्रियों एवं महमानों के लिए भोजनशाला का निर्माण किया गया है जिसमे बड़ी मात्र में सेकड़ो लोग एक साथ भोजन ग्रहण कर सकते है ।
उद्यान
तीर्थ परिसर कि सुन्दरता एवं आर्कषक बनाये रखने के लिए तीर्थ में बगीचे का निर्माण किया गया है साथ ही बच्चो के खेलने के लिए बाल-उद्यान भी बनाया गया है ।