सिरोही जिले के पोसलिया के समीप स्थित श्री शंखेश्वर सुखधाम तीर्थ की रचना संस्थापक द्वारा पुर्ण रूप से प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण करवाई है, जिससे तीर्थ परिसर में आने वाले यात्रियों के हृदय में शांति एवं प्रभु भक्ति भाव भर जाते है |
मंदिर जी
तीर्थ परिसर के मंदिर जी में मुलनायक श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बिराजित है , जो अत्यंत दर्शनीय एवं प्रभावशाली है |
शत्रुंजय गिरिराज
तीर्थ परिसर पूर्ण रूप से प्राकृतिक सौन्द्रिय से परिपूर्ण होने के साथ ही यहाँ पर श्री शत्रुंजय तीर्थ की सुन्दर पहाड़ कि रचना भी की गई है जिसमे अदभूद तीन गुफाओ में शत्रुंजय तीर्थ के इतिहास की सुन्दर रचना है जो दर्शनीय है |
अतिथि-भवन
तीर्थ परिसर में आधुनिक सुविधा से युक्त अतिथि- भवन का निर्माण किया गया है, जिसमे तीर्थ में प्रतिदिन आने वाले संघ एवं यात्रियों को ठहरने में सुविधा मिलती है |
भोजनशाला
तीर्थ परिसर में भोजनशाला उपलब्ध है जिसमे आने वाले यात्रियों के लिए नवकारशी, दोपहर एवं सांय के भोजन की व्यवस्था उपलब्ध है |